आज दिनांक 13 अक्तूबर 2019 सायंकाल हम दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से कोरिया के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। बचपन की स्मृतियाँ मस्तिष्क में उठ और मिट रही हैं। कभी-कभी बाल्यावस्था में बहन या बूआ (पिता जी की बहन) के घर यानी ससुराल जानें की प्रवल उत्सुकता एवं तैयारी की यादें आज जैसे सजीव हो उठीं हो। वास्तव में कोरिया की महारानी जो अयोध्या की राजकुमारी थी। कोरिया की कुल जनसंख्या का लगभग दस प्रतिशत उनके वंशज के रूप में आज भी जाने जाते हैं।
कोरिया आज एक अत्यंत महत्वपूर्ण देश है जिसकी पहचान विश्व के सातवें स्थान की इकोनोमी के रूप में है। पांच ट्रिलियन की इकोनोमी बनाने के लिए कोरिया के साथ बिजनेस पार्टनरशीप की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। आज भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल कोरिया के लिए रवाना हो रहा है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भाजपा के महासचिव श्री पी मुरलीधर राव कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में लोकसभा सदस्य डॉ उमेश जाधव , डॉ अश्विन जोहर , डॉ अनिर्मान गांगुली, डॉ विजय चौथाईवाला के साथ में स्वयं हूं।प्रतिनिधिमंडल भारत कोरिया मैत्री सम्बन्ध, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के आदान-प्रदान, व्यवसायिक संबंधों के विकास के साथ मोदी जी के नये भारत निर्माण के संदर्भ में दोनों देशों के आपसी सहयोग एवं समझोतों की सम्भावनाओं का अध्ययन करेगा।
राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी । पूर्व सांसद । वरिष्ठ राजनीतिज्ञ । स्वयंसेवक । प्रखर हिंदूवादी । प्रबुद्ध विचारक । गहन आध्यात्मिक चिंतक । राष्ट्रभक्त