अमेरिका प्रवास के उपरांत निज निवास पर सामूहिक भोज का आयोजन किया गया

अमेरिका प्रवास के उपरांत अपने आवास शास्त्री भवन पंहुचा। घर पर बड़े भाई श्री किशन सोनकर जी ने पारिवारिक मित्रों, परिजनों सहपाठियों एवं नजदीकी रिश्तेदारों के साथ एक सामूहिक भोज का आयोजन किया था। सभी स्नेहजनों से मिलकर बड़ी प्रसन्नता हुई।

लंम्बे समय के बाद आत्मीयजनों से मुलाकात कर अमेरिका से सम्बंधित संस्मरणों को सांझा करने में बड़ा आनंद आया। इस मुलाकात के बाद अपना गाँव, अपनी मिट्टी और मित्र मंडली के साथ सभी पुरानी स्मृतियाँ सजीव हो उठी।
इस विशिष्ट अवसर को प्रदान करने के लिए प्रभु को कोटिशः नमन।

Shastri JI home
Shastri JI home-1
Shastri JI home-2
Shastri JI home-3
Shastri JI home-4
Shastri JI home-5
Share On :

Recent Posts

राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी । पूर्व सांसद । वरिष्ठ राजनीतिज्ञ । स्वयंसेवक । प्रखर हिंदूवादी । प्रबुद्ध विचारक । गहन आध्यात्मिक चिंतक । राष्ट्रभक्त

Get In Touch