कोण्डागांव: विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिले में बड़े नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कम्र में वाराणसी के पूर्व सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने जिले में प्रेसवार्ता की।
प्रेसवार्ता में शास्त्री ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने केंद्र व राज्य के सरकार की विकास संबंधी नीतियों को मीडिया से साझा किया।
शास्त्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच जाकर सरकार की नीतियों के बारे में बताने के लिए प्रेरित किया।
शास्त्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में जोगी की सरकार में सुरक्षा कारणों से मुझे सड़क मार्ग से नहीं आने दिया गया था. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद नक्सल समस्याएं काफी कम हुई है. सरकार इस समस्या को जड़ से मिटाने का प्रयास कर रही है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी । पूर्व सांसद । वरिष्ठ राजनीतिज्ञ । स्वयंसेवक । प्रखर हिंदूवादी । प्रबुद्ध विचारक । गहन आध्यात्मिक चिंतक । राष्ट्रभक्त