Dr. Bizay Sonkar Shastri

डॉ विजय सोनकर शास्त्री भारत के ही नही बल्कि संसार के सबसे बड़े राजनीतिक दल ‘भारतीय जनता पार्टी’ के ‘राष्ट्रिय प्रवक्ता’ के रूप में कार्यरत है। वे उत्तर प्रदेश से लोकसभा के सदस्य भी रह चुके है। डॉ सोनकर शास्त्री “राष्ट्रीय अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग” (भारत सरकार, कैबिनेट मंत्री स्तर ) के चेयरमैन जैसे उच्च पदों का दायित्व संभाल चूकें हैं । डॉ सोनकर शास्त्री दलित, पिछड़े और निर्धन वर्ग के समाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं राजनैतिक सशक्तिकरण के लिए सदैव प्रयासरत रहे हैं।

पहल

कानून का अधिकार

भारतीय कानून का सही ज्ञान इस देश के हर नागरिक का मौलिक अधिकार है। यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार उत्तरदायी है कि प्रत्येक नागरिक के पास भारतीय क़ानूनों के ज्ञान के महत्व की जानकारी हो और सरकार इस जानकारी को आम जनता तक पहुंचाना सुनिश्चित करे।

ग्रामीण विकास

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास से लोगों के आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ ही उनके जीवन में सामाजिक परिवर्तन, यह दोनों आवश्यक है। ग्रामीण विकास आर्थिक योजनाओं पर आधारित हो। इस संदर्भ में बेहतर संभावनाएं प्रदान करने के लिए ग्रामीण विकास कार्यक्रमों में लोगों की सहभागिता में वृद्धि, नियोजन का विकेन्द्रीकरण, इनोवेटिव आइडिया इत्यादि पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

वकालत नेतृत्व

हमारी वकालत टीमें देश में एक सुन्दर एवं सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए राजनीतिज्ञों, विशिष्ट व्यक्तित्यों, समाज शास्त्रीयों, वैज्ञानिकों इत्यादि के साथ काम करती है, जो राष्ट्र के पुनरुत्थान के ऐसे प्रकियाओं को तेज कर सकेंगें और सभी ग्रेटर क्लीवलैंडर्स के लिए आर्थिक विकास क्षमता बढ़ाने की दिशा में अधिकतम प्रयास करेगें। हमारे वालिंटियर्स प्राथमिकता के मुद्दों की पहचान करने के लिए व्यापारी संगठनों से भी बातचीत करते हैं।

RECENT NEWS

Events

Video

राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी । पूर्व सांसद । वरिष्ठ राजनीतिज्ञ । स्वयंसेवक । प्रखर हिंदूवादी । प्रबुद्ध विचारक । गहन आध्यात्मिक चिंतक । राष्ट्रभक्त

Get In Touch